भोपाल।राजधानी के बहु प्रतिक्षित सुभाषनगर रेलवे ओवरब्रिज का ट्रायल रन पूरा हो गया है चुका है। अब 23 यह जनवरी आरओबी आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। ब्रिज की खामियों कोदूर कराकर बेरिकेट्स लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।इसके बाद इस क्षेत्र से गुजरने वाले प्रतिदिन पांच लाख लोगों को फायदा होगा।
बता दें कि यह आरओबी करीब 23 महीने पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट और सर्विस रोड की वजह से ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया था। ब्रिज 40 करोड़ रुपये में बना है। 690 मीटर लंबा यह आरओबी नये को पुराने शहर से जोड़ेगा। बता दें कि सुभाष नगर रेलवे क्रॉसिंग पर बने आरओबी की लंबाई रिटर्न वाल सहित 641.800 मीटर है। चौड़ाई 15 मीटर रखी गई है। ब्रिज का निर्माण 21 करोड़ 38 लाख रुपये से हुआ है, जिसमें रेलवे का 64 मीटर हिस्सा और लोक निर्माण विभाग का हिस्सा 318 मीटर है।
बता दें कि जिंसी चौराहे की ओर से जब वाहन आएंगे तो उन्हें सिग्नल के जरिए रोका जाएगा। हालांकि, यही से ब्रिज के ऊपर से आने वाले वाहन भी निकलेंगे। ऐसे में वाहन आपस में टकरा न जाए। इसके लिए डिवाइटर बनाने का काम पूरा हो गया है। विगत दिनों दोनों ओर से ट्रैफिक गुजारकर यह देखा गया कि ग्रीन और रेड सिग्नल कितने देर के लिए रखा इन्हें होगा फायदा
जाए। बाइक-कार और हल्के वाहनों के साथ भारी वाहन भी गुजारकर देखे गए।
सुभाष नगर व रचना नगर अंडर ब्रिज के साथ अशोका गार्डन पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या भी हल होगी। वहीं एमपी नगर और प्रभात चौराहा क्षेत्र से भोपाल स्टेशन, अशोका गार्डन व पिपलानी, गोविंदपुरा, एमपी नगर रचना नगर की ओर आने-जाने वालों को सहुलियत होगी। इस ब्रिज का काम पूरा हो चुका है और सिर्फ औपचारिकता के तौर पर ब्रिज को शुरू करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।