Let’s travel together.

सिलतरा शासकीय प्राथमिक शाला में मना प्रवेशोत्सव,क्षेत्रीय विधायक हुई शामिल

0 125

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा के शाला प्रांगण मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, विशेष अतिथि श्रीमती डोमेशवरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, रामकुमार वर्मा सरपंच ग्रा पं सिलतरा एवं मा शा सिलतरा के एसएमसी अध्यक्ष दीपक वर्मा प्रा शा की एसएमसी के उपाध्यक्ष द्वारिका साहू अन्य सदस्य मनीष वर्मा कोमल वर्मा व शा प्रा शा सिलतरा की प्र पठाक श्रीमती बबीता जैन मा शा के प्र पा , अजय देवांगन शा उ मा शा से श्रीमती कविता देवांगन मुरेठी से प्रा पा मा श्री मोहन पटेल नवीन प्रा शा श्री ललित साहू संकुल समन्वयक गुपेंद्र साहू सर के अलावा समस्त शालाओ के शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया तत् पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा व अन्य अतिथियो द्वारा समस्त शालाओ सेआऐ नव प्रवेशी बच्चो तिलक लगाकर मुँह मीठा कराकर व पाठ्य पुस्तक व गणवेश प्रदान कर किया गया ।

मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को उद्बोधन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तत् पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शा प्रा शा सिलतरा के स्मार्ट टीवी का उद्घाटन किया गया व इस अवसर पर शाला प्रागण मे वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न अतिथियो के करकमलो द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811