Let’s travel together.
Ad

यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम अभिनेता विजय बाबू गिरफ्तार

0 126

नई दिल्ली । मलयालम अभिनेता विजय बाबू को सोमवार को कोच्चि पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनपर एक अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. केरल हाईकोर्ट ने उन्हें मामले में अग्रिम जमानत दी थी इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि के डिप्टी सिटी पुलिस कमिश्नर यू वी कुरियाकोस ने कहा कि विजय बाबू की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान बाबू को सबूत इकट्ठा करने के लिए उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां उन्होंने कथित अपराध को अंजाम दिया था

अभिनेता विजय बाबू गिरफ्तार: केरल में एक अभिनेत्री से कथित बलात्कार के मामले में जांच का सामना कर रहे मलयालम फिल्म निर्माता व अभिनेता विजय बाबू को सोमवार को कोच्चि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बाबू को 22 जून को केरल उच्च न्यायालय की तरफ से अग्रिम जमानत मिली थीपुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान बाबू को सबूत इकट्ठा करने के लिए उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां उन्होंने कथित अपराध को अंजाम दिया था

न्यायिक अदालत की अनुमति के बिना केरल नहीं छोड़ सकते: हाईकोर्ट ने बाबू को अग्रिम जमानत देते हुए 27 जून से 3 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस को उससे पूछताछ करने की अनुमति दी थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि अगर पुलिस अभिनेता-निर्माता को गिरफ्तार करती है, तो उसे 5 लाख रुपये के जमानती मुचलके पर रिहा किया जाना चाहिए, जिसमें प्रत्येक को समान राशि की दो सॉल्वेंट ज़मानतें होंगी. उसे आरोप लगाने वाले या उसके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से किसी भी तरह के हमले में शामिल नहीं होना चाहिए. इसमें कहा गया है कि वो न्यायिक अदालत की अनुमति के बिना केरल नहीं छोड़ सकते.

27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था: पुलिस के मुताबिक, अभिनेता के खिलाफ 27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया है. उसने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार ये अपराध दोहराया है. इसके बाद, गिरफ्तारी के डर से विजय बाबू देश छोड़कर भाग गया. उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने के बाद वह मई के अंतिम सप्ताह में कोच्चि लौट आया.

विजय बाबू ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद: देश लौटने के बाद विजय बाबू पूछताछ के लिए पुलिस के सामने आये थे और कहा था कि सहमति से संबंध थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी फिल्मों में भूमिकाएं नहीं मिलने के बाद अभिनेत्री उनके खिलाफ हो गए थे. अग्रिम जमानत की मांग करते हुए विजय बाबू ने अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए महिला के साथ अपनी सोशल मीडिया चैट दिखाये थे. सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाने वाले की पहचान उजागर करने के लिए बाबू पर भी मामला दर्ज किया गया है. उच्च न्यायालय ने दूसरे मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811