शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार,शादी करने कहा तो फोटो वायरल करने की दी धमकी
विदिशा महिला पुलिस ने किया था मामला दर्ज
मप्र के विदिशा में महिला पुलिस थाना में एक युवक दानिश कुरेशी के खिलाफ एक युवती के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। लेकिन विदिशा पुलिस ने 21 दिसम्बर 21 को मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया है।पीड़िता न्याय की आस लिए दर-दर की ठोकर खा रही है।लेकिन उसे न्याय नही मिल रहा है।आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है।
जानकारी के अनुसार मप्र के विदिशा में महिला पुलिस थाना में एक युवक दानिश कुरेशी के खिलाफ एक युवती के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।आरोपी ने युवती के बलात्कार के दौरान अश्लील फोटो खींचे फिर ब्लेक मेल कर बलात्कार करता रहा। जिससे युवती गर्भवती हो गई।युवती ने जब शादी ले लिए कहा तो आरोपी ने उसे गर्भ गिराने को कहा ऐसा नही करने पर उसके फोटो वायरल करने और उसे तथा परिवार के लोगो को जानस मारने की धमकी दी।पुलिस ने अपराध धारा 376(2)(एन), 384, 506 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार झूलनपीर खाई रोड विदिशा में रहने वाली युवती ने महिला थाना विदिशा में शिकायत की थी कि उसके पिता दानिश कुरेशी के यहा लकड़ी काटने जाते थे तभी मेरी पहचान सगीर कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी से हो गयी थी। एक साल पहले हम दोनो के बीच प्रेम प्रसंग होने से दानिश ने मेरे साथ शादी का वादा किया था। 20 मई 2020 को दानिश दोपहर के करीब मेरे घर आया उस समय मेरे घर पर कोई नही था तब दानिश ने मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ जबरदस्ती करके शारीरिक संबंध बनाये व मेरे फोटो खींच लिये। उसके बाद जब भी मेरे घर पर कोई नही होता था, दानिश मेरे घर आता ओर फोटो दिखा कर मेरी मर्जी के विरूद्ध मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच मेरे पेट में दानिश का बच्चा होने से मैने दानिश से कहा की मैं प्रेगनेट हूँ तुम मुझसे शादी कर लो तब दानिश ने कहा कि मैं शादी कर लूँगा। जब मैं 05 माह प्रेगनेट हो गयी तब मैने दानिश से कहा कि तुम अब मुझसे शादी कर लो लेकिन उस समय दानिश ने मना कर दिया और धमकी देने लगा कि तुम अपना गर्भ गिरा दो यदि तुमने रिपोर्ट की तो तुम्हारे फोटो वायरल कर दूँगा, तूझे व तेरे परिवार वालो को जान से खत्म कर दूँगा।
इस मामले में अभी तक विदिशा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नही किया है।पीड़ित युवती ने आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला से न्याय की गुहार लगाई है।