शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगाभ्यास में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में सामूहिक योग एवम प्राणायाम का अभ्यास छात्रों , शिक्षकों और विद्यालय कर्मचारियों ने किया । विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए भारतीय मनीषियों द्वारा योग के प्रचार हेतु किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा वर्तमान तनावपूर्ण जीवन में रोगों से मुक्ति का योग ही एकमात्र उपाय है। योग एवं प्राणायाम से छात्र एकाग्र चित्त होकर अध्ययन कर सकते हैं तथा इससे पठन-पाठन की क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम का समन्वयन अर्पित सचान ने किया तथा योग अनुदेशिका शिवांगी पाठक ने योगाभ्यास कराया एवम संचालन आर के पांडे ने किया ।