मनोज बैरागी सरदारपुर धार
29 वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा के दूसरे दिन ग्राम भोपावर मे बड़केश्वर महादेव गोशाला मे ग्रामीणो ने ढ़ोल ढ़माको व फूलमालाओ से माही पंचक्रोशी यात्रा का भव्य स्वागत किया।वही अखण्ड ज्योत, पदयात्रा के निशान का पूजन किया।पदयात्रा का भोपावर गांव मे भ्रमण के दौरान घर-घर से भव्य स्वागत किया गया।पदयात्रीयो को जैन तीर्थ भोपावर मन्दिर पर पोहा, जलेबी का नाश्ता करवाया गया।
माही पंचक्रोशी पदयात्रा की आगवानी करते हुए सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड़ ने कहा कि माही पंचक्रोशी पदयात्रा के हजारो माता भक्तो के पदचिन्हो से भोपावर की पावन धरा गोरान्वित हुई है।भोपावर का सोभाग्य है कि जहां से भगवान श्रीकृष्ण रथ लेकर निकले।वही से आज माही माता भक्तो के हजारो भक्तो की पदयात्रा निकल रही है।
इस अवसर पर गोशाला भोपावर के अध्यक्ष विजय पटेल, गौशाला सचिव रमेश मारु, रोजगार सहायक मोहन मारु सहित हजारो माही माता भक्त व ग्रामीणजन उपस्थित थे।