सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रैलियों और ध्वजारोहण के साथ गूंजे देशभक्ति के स्वर
देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक नगर सांची पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। नगर भर में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगीतों की गूंज से पूरा वातावरण देशप्रेम में सराबोर रहा। नगर की सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण कर मिठाइयों का वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक नगर को रंग-बिरंगी लाइट झालरों से सजाया गया था, जिससे नगर की सुंदरता और अधिक निखर उठी। नगर परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, समस्त पार्षदगण, नगर के गणमान्य नागरिक, सीएमओ रामलाल कुशवाहा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, सदस्यगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यहां सीईओ शंकर पांसे द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
नगर के सांदीपनि विद्यालय में प्राचार्य अनिल दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया, जहां परेड द्वारा सलामी दी गई। थाना परिसर को आकर्षक गुब्बारों से सजाया गया था।
बसस्टैंड परिसर स्थित संघमित्रा पत्रकार संघ कार्यालय में झंडा बंधन किया गया इस अवसर पर नगर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके पश्चात नगर परिषद द्वारा रामलीला मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों व नृत्यों के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें मिठाइयों का वितरण किया गया।कार्यक्रम से पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों से राष्ट्रीय गीतों और जयकारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से भव्य रैली निकाली गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार ललित सक्सेना, सीएमओ रामलाल कुशवाहा एवं थाना प्रभारी जे.पी. त्रिपाठी ने नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देशभक्ति, एकता और संविधान के सम्मान के साथ सांची ने पूरे उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।