सी एल गौर रायसेन
देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से ध्वजा रोहणकर देश के लिए संदेश दिया जाता है ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उन्नतशील कृषकों का भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा पुष्प माला से स्वागत कर उन्हें शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से कृषकों को गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस दोनों ही राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विधानसभा वार प्रत्येक मंडल से कृषकों की चयन सूची बनाकर उन्हें नई दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में भेजा जाता है। इस प्रकार की अनुकरणीय पहल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ कराई गई है जिसका क्षेत्र के नागरिकों ने स्वागत किया है। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में क्षेत्र के दर्जनों कृषक प्रतिनिधि इस गरिमामय समारोह के साक्षी बनेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने दिल्ली जाने वाले उन्नत कृषक प्रतिनिधियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ।