मनोज बैरागी सरदारपुर धार
दसाईः-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर अम्बिका माता मन्दिर से विशाल चल समारोह एंव कलश यात्रा का आयोजन किया गया । इस धार्मिक आयोजन में नगर के समस्त नागरिको ने अपना व्यापार बंद रखकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई वही पूरा नगर जय श्रीराम के नारो और केसरिया ध्वजाओ से धर्ममय नजर आया ।कलश यात्रा में आगे-आगे केसरिया ध्वज लेकर पुरुष चल रहे थे साथ ही बडी संख्या में महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर बैड-बाजो,ढोल की धुन पर भक्ति भाव ये नाचते-झुमते हुए सहभागिता की ।कलश यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया । कन्याशाला परिसर में भारत माता का पूजन महामंडलेष्वर डाॅ नृसिहदासजी महाराज, पण्डित पवन शर्मा, कुमारी रागिनी यादव, विनय दिक्षित भरत धराड द्वारा कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । अतिथियो का परिचय भरत नाथाजाडा द्वारा किया गया वही प्रबोधक पुखराज काशीकोदी द्वारा प्रस्तुत किया गया । स्वागत भाषण राकेश नाहर ने दिया । कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र पाटीदार ने किया । इस अवसर पर महामंडलेष्वर ने कहाॅ कि हम सब हिन्दू है और जब हिन्दू एक रहेगा तो ताकत बढती है वही मनुष्य जीवन पाना बडा भाग्यशाली होता है क्योकि इस जन्म को पाने के लिये देवता भी तरसते हैं हम बडे भाग्यशाली है कि हमे सनातंन धर्म से जूडे हुऐ है। वही दिक्षितजी ने कहाॅ कि हिन्दूत्व पर चलना हम सबके लिए आवष्यक है। इसलिये जातियों मे नही बटना र्है सब को साथ मे रहना है। सुश्री यादव ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अन्त में भारत माता की आरती की गई । समरसता भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमे दसाई सहित आसपास के हजारो लोगो ने प्रसादी ग्रहण की ।कार्यक्रम में स्कूली बच्चो द्वारा देषभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये आभार सुनील पाटीदार ने व्यक्त किया । । कार्यकम में चैटिया बालोद,पदमपुरा,टाण्डाखेडा,सेमलखेडी,घटोदा,भिलगुन,भरावदा,खरसोडा,उटावदा सहित दसाई मण्डल के गाॅव के लोग उपस्थित थे ।