सत्यवन गोस्वामी सुल्तानगंज रायसेन
बेगमगंज के होनहार दिव्यांग किसान मुकेश कुशवाहा ने यह साबित कर दिया है कि शारीरिक बाधाएं मजबूत इच्छाशक्ति के आगे कभी आड़े नहीं आतीं। दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद उन्नत और लाभदायक कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर उन्होंने न सिर्फ क्षेत्र बल्कि जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रकाशित पुस्तक में देश के 731 जिलों में से चयनित 110 प्रगतिशील किसानों के नवाचारों को स्थान दिया गया। इस प्रतिष्ठित सूची में बेगमगंज के किसान मुकेश कुशवाहा का लो-प्रेशर इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन का नवाचार प्रकाशित होना जिले के लिए गौरव की बात है।
इस उपलब्धि पर रायसेन जिले की तहसील सिलवानी में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुकेश कुशवाहा को फूल-मालाओं एवं शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे शहर के किसान का नवाचार दिल्ली स्तर पर चयनित होना प्रेरणादायक है और अन्य किसानों को उनसे सीख लेकर आधुनिक कृषि में नवाचार करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, बेगमगंज नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय जाट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।