सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा गढ़ी स्थित यूनानी औषधालय का जिला आयुष अधिकारी सीमा चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधालय में उपलब्ध दवाओं के स्टोर, स्टॉक रजिस्टर एवं मरीज पंजी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी ने उपचार के लिए आए मरीजों से चर्चा कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही दवाओं एवं उपचार व्यवस्था की जानकारी ली तथा मरीजों को दवाओं का वितरण भी किया। उन्होंने औषधालय में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया एवं यूनानी चिकित्सक डॉ. मुश्ता अली उपस्थित रहे।