उदयपुरा स्वास्थ्य विभाग की लापरबाही,दो एक्सीडेंट युवक 2 घंटे तड़पते रहे ,एक महिला की आक्सीजन की कमी से मौत
उदयपुरा रायसेन। रायसेन जिले के उदयपुरा में देर रात नेशनल हाइवे में एक पट्टी बंद करने से दो ट्रक आमने सामने टक्कर से 4 लोग घायल ,दोनो ड्राइवरो के पैर टूटे ।अस्पताल में दो घंटे तक तड़पते रहे ।स्थानीय लोगो ने चंदा कर दोनों को दो गाड़ियों से भोपाल एम्स भेजा । बही आक्सीजन न मिलने से एक महिला की मौत हो गई है । दोनों डाइवर ट्रकों में एक घंटे तक फसे रहे स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत कर वाहर निकाला । स्वास्थ्य विभाग की सबसे बडी लापरवाही देखने को मिली ।

रायसेन जिले के उदयपुरा के नेशनल हाइवे 45 भोपाल जबलपुर राजमार्ग पर सड़क कंपनी द्वारा सड़क को वनवे किया था जिसके चलते दो ट्रक आपने सामने टकरा गए जिसमे दोनों ट्रको में दो ड्राइवर फस गए 45 मिनिट की मेहनत कर दोनों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भेजा जहा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई गंभीर अवस्था मे दोनों ड्राइवर तड़पते रहे लेकिन एंबुलेंस नही मिली दो घण्टे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो द्वारा पैसा एकत्रित कर भोपाल एम्स भेजा । बही एक्सीडेंट के इलाज के चलते एक बुजुर्ग महिला आई जिसे आक्सीजन की जरूरत थी लेकिन आक्सीजन नही मिलने के कारण उसकी मौत के बाद इलाज जब शुरू हुआ तव महिला की मौत हो गई थी । गौरतलब तलब है कि स्थानीय बीएमओ अस्पताल नही पहुँचे । मप्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर नजर आई । लोगो द्वारा बीएमओ को हटाने की मांग की