क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
बरसों से प्रतीक्षित मांची–नागौरी मार्ग निर्माण का सपना आखिरकार साकार हो गया। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी के प्रयासों से इस महत्वपूर्ण मार्ग का भूमि पूजन विधिविधान से संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार मांची–नागौरी कुआगांव क्षेत्र के रहवासियों को लंबे समय से इस मार्ग की बदहाली के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार मांग उठने के बावजूद मार्ग निर्माण अधर में लटका हुआ था, लेकिन अब जनप्रतिनिधियों की पहल से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
यह मार्ग मांची–नागौरी कुआगांव होते हुए कनक सागर से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा। मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) संभाग द्वारा सांची अंजली होटल से कुआगांव–नागौरी–मांची तक लगभग 316.36 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

भूमि पूजन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी ने कहा कि,“क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, नाली, स्कूल भवन, अस्पताल सहित हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।”
वक्ताओं ने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। हमें अपने लोकप्रिय विधायक डॉ. चौधरी का मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगर परिषद का नया कार्यालय लगभग तैयार है, जो विधायक जी के प्रयासों से संभव हो सका। नगर में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है तथा करोड़ों रुपये की लागत से जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दातार सिंह मीणा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह चौहान, गंगाराम चौकसे, सुनील जैन, वीरेंद्र तोमर, शंकर सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं ने भी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए विधायक डॉ. चौधरी के प्रयासों की प्रशंसा की।मांची–नागौरी मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आमजन को वर्षों की परेशानी से राहत मिलेगी।