भिलाई के मंडावी सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष बने
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शनिवार को होटल वेनिंग्टन कोर्ट में छत्तीसगढ़ के तीनों तेल कंपनियों के एससीएसटी वितरकों का सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें भिलाई के मंडावी सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष बनाये गए।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लगभग सौ एससीएसटी वितरकों ने शिरकत की जिसमे मार्गदर्शन के लिए नागपुर से श्रीराम के के जी एवं श्री रामटेके मुख्य अतिथि रुप में सम्मिलित हुए।
सम्मेलन में एससी-एसटी वर्ग के वितरकों की समस्याओं से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गईं।
मंडावी सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये गए
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ एससीएसटी वितरक संघ का गठन किया जिसमे सर्वसम्मति से संघ के प्रदेशाध्यक्ष भिलाई के शैलेंद्र कुमार मंडावी को मनोनीत किया।
सभी की सहमति से रायपुर के श्री संजय माधब डोरा को महासचिव मनोनीत किया गया एवं रायपुर के राकेश भेंडिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया संघ के उपाध्यक्ष दल्ली राजहरा के सतीश कांबले, बिलासपुर के श्रीमती इंदु भारद्वाज एवं मरवाही की श्रीमती अर्चना पोरते को मनोनीत किया गया।सम्मेलन में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि संघ राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा छत्तीसगढ़ एससीएसटी वितरक संघ का गठन एक नवीन प्रयास है जिससे इस वर्ग के सभी वितरकों में हर्ष व उल्लास है वातावरण एवं उत्साह है।