सुरेन्द्र जैन धरसीवां
ग्राम पथरी में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के संयुक्त तत्वावधान में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ग्राम के 160 से अधिक ग्रामीणों ने संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया अस्मिता एवं छत्तीसगढ़ीवाद की रक्षा और संघर्ष के लिए सदैव तत्पर है। यह संगठन गरीबों, मजदूरों, किसानों एवं शोषित-वंचित वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई में हमेशा मजबूती से खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि संगठन हक और अधिकार के लिए जेल जाने से भी नहीं डरता और किसी भी परिस्थिति में अपने संघर्ष से पीछे हटने वाला नहीं है। वर्तमान में आरंग, धरसीवां, तिल्दा, खरोरा एवं अभनपुर क्षेत्रों में लगातार बैठकें और जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे संगठन को जनसमर्थन मिल रहा है।
सदस्यता अभियान में जिला पदाधिकारियों के साथ-साथ धरसीवां क्षेत्र के पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानी भाई भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने संगठन के प्रति अपना विश्वास जताते हुए संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।