शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
देश की सेवा का जज्बा लिए हुए पिछले कई माह से सेना में भर्ती होने की लालसा में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले युवक का सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने से वो बेहद उत्साहित है। जिसने भगवान के साथ परिवार एवं गुरुजनों के प्रति आभार प्रदर्शन किया है।
ग्राम सागोनी गुसाईं निवासी नर्मदाप्रसाद लोधी के पुत्र पुष्पेंद्र लोधी की मेहनत रंग लाई ओर वो प्रथम प्रयास में ही अग्निवीर के लिए चयनित हो गया।
नियुक्ति पत्र पाते ही उसने सबसे पहले अपनी मां के चरणस्पर्श करके उन्हें खुशखबरी दी , फिर अपने पिता और परिजनों को ओर फिर गुरुजनों , गांव के बुजुर्गों को सूचना देकर सभी से आशीर्वाद लिया।
खबर फैलते ही पूरा गांव उमड़ पड़ा और पुष्पेंद्र लोधी का भव्य स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराते हुए पुष्पमालाओं से लाद दिया।
आज गांव में चारों ओर खुशी का माहौल ऐसा छाया रहा जैसे पुष्पेंद्र ने बहुत बड़ी जंग जीत ली हो।सभी ने स्वागत के साथ उसे आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।