टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों को चाकू मारने वाले आरोपियों को चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा,चार आरोपी गिरफ्तार
सुरेंद्र जैन धरसीवां
तरपोंगी टोल प्लाजा पर चाय पीने रुके दो ट्रक चालकों से चाकूबाजी करने वाले चार आरोपियों को धरसीवा पुलिस ने चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सजलता हासिल की है वहीं इस घटना ने टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 04 वाय एन 4730 का चालक लवकुश तिवारी निवासी वाराणसी यूपी एवं एक अन्य ट्रक के चालक मनोज कोड़ावले शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे तरपोंगी टोल प्लाजा पर अपना ट्रक खड़ा कर समीप की ही चाय दुकान में चाय पीने लगे तभी अज्ञात चार आरोपी उनके पास आए और दारू पीने पैसों की मांग करने लगे इस दौरान भोपाल से भुवनेश्वर बच्चों का डायपर लेकर जा रहे ट्रक के चालक लवकुश तिवारी ने पैसे देने से मना किया तो अज्ञात आरोपियों ने लवकुश तिवारी पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी जंघा में गंभीर चोट आई इसके बाद आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि दूसरे ट्रक चालक मनोज कोड़ावले से भी रुपए मांगने लगे उसने भी रुपए देने से मना किया तो उसकी दाहिने हाथ पर चाकू से वार कर दिया दोनों ट्रक चालक चाकू लगने से घायल होकर किसी तरह पतासाजी कर धरसीवां पुलिस थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने ट्रक चालकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 ( 2) 351(2) 118(1) 119(1) 3,(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया ओर पता साजी शुरू की
इस तथा पुलिस ने चंद घंटों में लगाया सुराग
चाकूबाजी की इस घटना को टी आई धरसीवा राजेंद्र सिंह दीवान ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पता साजी के लिए मुखबिर लगाए साथ ही आसपास के सीसीटीवी की मदद ली जिससे पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
पुलिस ने आरोपी रियाज खान पिता इशाक खान उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर चार कूरा विकास साहू पिता रामधन साहू उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर छह तिल्दा नेवरा एवं विधि से संघर्षरत दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
पूंछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने एक साथी विकास का जन्म दिन मनाने टोल प्लाजा के समीप गए थे जहां जन्मदिन मनाए मस्ती किए ओर फिर ट्रक चालकों से पैसे मांगे नहीं देने पर चाकू से हमला किया
सवालों के घेरे में टोल प्लाजा
अक्सर टोल प्लाजा के आसपास आपराधिक घटनाओं का होना कहीं न कहीं टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े करता है लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालक ही नहीं अपितु निजी कार से परिवार सहित सफर करने वाले लोग टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षित समझकर वहां रुकते हैं और टोल प्लाजा के आसपास की दुकानों पर चाय नाश्ता आदि करते हैं लेकिन चाकूबाजी जैसी घटना होने के बाबजूद टोल कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वाहन नहीं करते पुलिस को सूचना तक नहीं देते ऐसे में चाकूबाजी जैसी घटना की कुछ चालक तो पुलिस तक पहुंचकर रिपोर्ट कर देते है लेकिन अधिकांश डर के मारे रिपोर्ट तक नहीं करते।क्या ऐसे असुरक्षित माहौल में भविष्य में कोई टोल प्लाजा के आसपास रुकना पसंद करेगा