Let’s travel together.

सर्विस रोड पर थम नहीं रहे हादसे एक बाइक सवार ने फिर गंवाई जान

0 50

– क्षेत्र में दो हादसों में एक की मौत तीन गंभीर

सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर 

सांकरा निको।रायपुर बिलासपुर हाईवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन का बेतरतीब ढंग से बनना लोगो की मौत का कारण बनता जा रहा लगातार मौतों के बाबजूद शासन प्रशासन एनएचएआई त्रुटि सुधार की ओर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा परिणाम स्वरूप दुर्घटनाओं में दुपहिया सवारों की मौत का सिलसिला जारी है सिलतरा के समीप सर्विस रोड पर फिर एक बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक पहला हादसा सांकरा सिमगा सिक्स लाइन के बाजू से बनी सांकरा से सिलतरा की संकीर्ण सर्विस रोड पर हुआ जहां मृतक विजय प्रताप पिता राम नक्षत्र गुप्ता उम्र 40 निवासी ग्राम जमन टोला जिला देवरिया यूपी अपनी बुलेट बाइक क्रमांक यूपी 52बीजी 9451 से सिलतरा से धरसीवा की ओर सर्विस रोड से जा रहा था तभी शारडा एनर्जी कालोनी के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04डीसी9612 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ओर बाइक चला रहे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
यहां यह बताना लाजमी होगा कि एनएचएआई ने सांकरा से सिलतरा तक हाइवे के पूर्व ओर पश्चिम दोनों दिशाओं में यानी दोनों तरफ बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां और दर्जनों गांव होने के बाबजूद बेतरतीब ढंग से मौत की सिक्स लाइन बनाई है सिलतरा में एक मात्र अंडरपास सिक्स लाइन पार करने बनाया वो भी इतना संकीर्ण की दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं और सर्विस रोड भी इतना संकीर्ण की क्रासिंग तक मुश्किल होती है क्योंकि सर्विस रोड की दोनों तरफ की साइडों में सिर्फ मिट्टी डालने से वहां गहरे गहरे गड्ढे बने रहते हैं कई बार तो बाइक सवार फिसलकर वाहनों के पहियों में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हुए हैं साथ ही सांकरा के चौक में अंडरपास नहीं बनाया यही कारण है कि सांकरा से सिलतरा तक यह सड़क खूनी सड़क बनी हुई है

 

रैता में तीन गंभीर
इधर तिवरैया से सिलयारी तिल्दा मार्ग पर रैता टर्निंग में एक बाइक को अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक का सर फट गया ओर वह सड़क पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा था तीनों घायल युवक सड़क पर पड़े थे और सड़क खून से सन गई थी जैसे ही ग्रामीण राहगीरों की नजर पड़ी उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तीनों गंभीर घायलों को धरसीवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

सांसद के प्रयास से मंजूरी
सांकरा चौक में अंडरपास के अभाव में हादसों के चलते ग्रामीणों का आंदोलन लगातार जारी रहा अंततः क्षेत्र के सांसद जब ब्रजमोहन अग्रवाल बने ओर उन्हें इस विकराल समस्या की जानकारी मिली तब उन्होंने इसे गंभीरता से लिया ओर ग्रामीणों के मांग पत्र को एनएचएआई एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक भेजा जिस पर सांकरा में अंडरपास की मंजूरी हुई
अब अंडरपास मंजूर तो हो गया लेकिन बनेगा कब इसका कुछ अता पता नहीं है
ग्रामीणों की मांग है कि ओर अन्य लोग इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का शिकार हों इससे पहले जल्द से जल्द दोनों तरफ की सर्विस रोड को कम से कम बीस फीट चौड़ा किया जाए और अंडरपास जल्द बने क्योंकि सर्विस रोड से ही निरंतर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811