सत्यवन गोस्वामी सुल्तानगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में सियासी पारा उस वक्त अचानक चढ़ गया जब सिलवानी से कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के एक बयान को लेकर यादव समाज सड़क पर आ गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज यादव समाज ने इसे असंसदीय और अपमानजनक बताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज में अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले अनेक यादव समाज के लोग एकत्रित हुए और नायब तहसीलदार देवेंद्र शुक्ला को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
समाज का आरोप है कि 21 दिसंबर 2025 को एक सार्वजनिक सभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को “पर्ची वाला” और “नाम बदलने वाला मुख्यमंत्री” कहकर न केवल मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि पूरे यादव समाज की भावनाओं को आहत किया है।
यादव महासभा का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और यादव समाज का गौरव भी हैं। ऐसे में इस तरह के बयान को समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इतना ही नहीं, विधायक द्वारा भाजपा के पूर्व और वर्तमान मंडल अध्यक्षों पर अवैध शराब और सट्टे से जुड़े आरोपों को भी समाज ने निराधार बताया है।
समाज ने साफ चेतावनी दी है कि यदि विधायक देवेंद्र पटेल ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो यादव समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा।यह पूरा विवाद चांदौड़ा शराब कांड के बाद भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत और कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के बीच चल रहे सियासी घमासान से भी जोड़कर देखा जा रहा है।