पवनी की लक्ष्मी सहित कई महिलाओं के जेबरात लेकर चंपत हुई ठग महिलाये
सुरेंद्र जैन धरसीवां
एक कहावत है कि लालच बुरी बलाय होती है बाबजूद इसके आज भी लालच में आकर ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू गृहिणियां ठगी का शिकार हो रही हैं ताजा मामला धरसीवा के पवनी गांव का प्रकाश में आया है जहां लालच में आकर लक्ष्मी नामक महिला ने अपने लाखों के जेवरात शातिर ठग महिलाओं के सुपुर्द कर दिए जिन्हें लेकर ठग महिलाए फरार हो गई।
पुलिस थाना में की गई रिपोर्ट के मुताबिक घटना 19 दिसंबर की यानी करीब एक सप्ताह पुरानी है ग्राम पावनी निवासी ठगी की शिकार हुई गृहिणी श्रीमती लक्ष्मी यादव उम्र 30 वर्ष ने बताया कि गांव में आई दो ठग महिलाएं उनसे ठगी कर चांदी का 02 जोडी पैरपट्टी, सोने का मंगलसुत्र, सोने का मराठी माला, सोने का लाकेट, सोने का पत्ती 09 नग लेकर फरार हो गई चौकी सिलयारी पुलिस ने अप0क्र0 0/2025 धारा 318 (4), 3(5) BNS, के अंतर्गत मामला दर्ज किया है
*लालच में आकर गंवाए लाखों के जेबरात*
श्रीमती लक्ष्मी यादव पत्ति पवन यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम पवनी ने पुलिस को बताया कि दो अज्ञात महिला द्वारा बर्तन, चांदी व सोना का फोटो खींचकर कम्पनी को भेजकर बर्तन, सोना व चांदी वापस कर साथ ही पैसा देने की बात कही गई थी उक्त दोनो महिलाओ द्वारा बर्तन चांदी व सोना का फोटो खींचकर कम्पनी को भेजकर बर्तन सोना व चांटी वापस कर साथ ही पैसे देने की बात कही गई थी दिनाक 18.12.2025 को जब वह अपनी काकी सास ईन्द्राणी यादव के घर ग्राम पवनी गई थी तभी सुबह लगभग 10.00 बजे दो अज्ञात महिला काकी सास के घर ग्राम पवनी आई ही थी साथ में पुराने बर्तन व नये बर्तन रखी थी बोलने लगी की बर्तन चादी व सोना का फोटो खिचकर कम्पनी को बाहर भेजते है कम्पनी द्वारा बर्तन सोना व चादी को वापस कर पैसा भी देते हैं। दोनो महिला द्वारा बोला गया कि इस काम को करने का हमे 10.000 हजार रूप्ये महिना कम्पनी द्वारा दिया जाता है आप लोगो को भी पैसा मिलेगा तब मैं भी उनकी बातो में आकर मेरे बच्चे का जोडी चादी का चुडा नग चांदी का लॉकेट 2 नग कांसे का थाली अपने घर से
लाकर उक्त दोनो अज्ञात महिलाओ को दे दी तभी उन दोनों महिला ने बोली की सभी सामान को हम दोनो दूसरे दिन वापस कर देंगे और पैसा भी देंगे कहकर दोनों अज्ञात महिला मेरे सामान को लेकर ग्राम पवनी से चली गई दिनांक 19.12.2025 को लगभग सुबह 10.00 बजे दोनों महिला मेरे घर ग्राम पवनी पुनः आई और दिनाक 18.12.2025 को मेरे द्वारा दिये गये सामान को वापस कर दी और बोली की आप हमारे उपर भरोसा किये है इसके बदले आपको 500 रूप्ये दे रहे हैं दोनो महिला बोलने लगी की दीदी देखो न हम लोग आपका सामान लाकर दे दिये विश्वास करो और सोना चांदी होगा तो दे दो जितना ज्यादा सामान दोगे उतना ज्यादा आपको पैसा आपको मिलेगा तब मैं उनकी बातो में आकर चांदी का 2 जोडी पैर पट्टी सोने का मंगलसूत्र, सोने का मराठी माला सोने का जोडी लॉकेट सोने का पत्ती 9 नग को निकालकर उन दो अज्ञात महिला को अपना सामान दे दी दोनो अज्ञात महिला बोली की आज दोपहर 3.00 बजे तक आपके द्वारा दिये गये सभी सामान को लाकर वापस कर देंगे और 50.000 हजार रूप्ये भी देंगे आप हम लोगों को 5,000 रूपये दे देना और इस बात को अपने पति या अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं बताना कहकर सामान को लेकर दोनो अज्ञात महिला मेरे घर से चली गई मेरे द्वारा काफी देर तक उनके आने का इन्तजार किया गया उक्त दोनों महिला मेरे सामान को लेकर वापस नहीं आयी है और न ही मेरा सामान को वापस किया गया इस तरह लालच देकर शातिर ठग महिलाओं ने ठगी की घटना को अंजाम दिया सूत्रों की माने तो उक्त ठग महिलाए आसपास गांवों में अन्य ग्रहणियों को भी लालच देकर ठगी का शिकार बनाई हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है