Let’s travel together.

बांध बनने के विरोध में प्रदर्शन कर सैकड़ो किसानों ने दिया ज्ञापन

0 96

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन 

तुलसीपार , धौलपुर , जरुआ , हिनोतिया , किरंगी , भोजपुर एवं आसपास के क्षेत्र को अधिकृत करके बनने वाले प्रस्तावित बांध का सर्वेक्षण करने पहुंची टीम का किसानों ने तीखा विरोध करते हुए जहाँ पर बांध नहीं बनाने की प्रबल मांग उठाई है।
आज तहसील कार्यालय पहुंचे ग्राम तुलसीपार , हिनोतिया ,किरंगी , धोलपुर एवं जरुआ के सैकड़ो किसानों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को देकर उक्त क्षेत्र में बांध बनने का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि उक्त बांध के बनने से 4 गांव तुल्सीपार , हिनोतिया , किरंगी , धौलपुर पूरी तरह से प्रभावित होने से सैकड़ों किसानों की सिंचित कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आ जाएगी और इसके अतिरिक्त 14 मौजे में तुलसीपार , धौलपुर , मदनी ,पिपलिया पाठक , तिनसुआ , ककरुआ वीरान , घोघरी , घाना , मरखण्डी , समसगढ़ , बाराह इत्यादि की हजारों एकड़ सिंचित उपजाऊ भूमि पूंर्ण रूप से डूब क्षेत्र में आ रही है। इसके अतिरिक्त आवासीय क्षेत्र में मकान , मंदिर , श्मशान घाट , करोड़ो के सरकारी भवन स्कूल , आंगनवाड़ी भवन , पंचायत भवन , पक्के सड़के , नलकूप , कुएं , तालाब , चारोखर , सार्वजनिक स्थल , पशुपालन प्रभावित होंगे जिससे हजारों लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट आ जाएगा। इसके साथ ही हजारों पेड़ डूबने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा।
बांध से आसपास का अन्य क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में आएगा।
किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें बांध की जानकारी नहीं देकर सीधे उनकी खड़ी फसलों को रौंदते हुए गाड़ियां ओर मशीनें लाकर सर्वे करने में टीम जुट गई है।
किसानों की मांग है कि बांध का सर्वे का कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए। सम्पूर्ण परियोजना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष तकनीकी जांच कराई जाए। सभी प्रभावित किसानों एवं ग्रामवासियों की ग्रामसभा में खुली सुनवाई की जाए। ओर सर्वेक्षण की पारदर्शिता रखते हुए पूरी जानकारी सभी ग्रामवासियों को दी जाए।
आंदोलनकारियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनके क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है जहां पर अब किसी बांध की आवश्यकता नहीं है इसलिए किसानों एवं ग्रामवासियों के हितों की रक्षा करते हुए बांध निर्माण की प्रस्तावित योजना को निरस्त किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811