शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर के वार्ड क्र. 5 रँगरेजान मोहल्ले में स्थित एक प्लॉट तंजीम जमीयत- ए- सब्बाग ( रँगरेजान ) संस्था का होने का दावा करते हुए समाज के दर्जनों लोगों ने अध्यक्ष अतीक गोरेयान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन तहसीलदार प्रमोद उइके को देकर आरोप लगाया है कि उक्त भूमि जोकि समाज ने भोगचन्द्र नामक व्यक्ति से 60 हजार में खरीदा गया था।
उसमें उक्त भूमि में कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्व.जैतून वी.ने अपना बताया कर एक वाद दायर किया था जो न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। जैतून वी के स्वर्गवास के बाद उनके पुत्रों द्वारा अपनी संपत्ति बताकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सागर जिले के राहतगढ निवासी इल्यास मो.कुरेशी एवं उनके भाई आबिद मो.कुरेशी ने खरीदकर अपने नाम नामांतरण होना बताकर बलात कब्जा करने के लिए रंगरेज समाज के लोगों को डराया जा रहा है ताकि अवैध रूप से उक्त प्लॉट कर बलात कब्जा करके उसे हड़पा जा सके।
समाज के लोगों द्वारा इस संबंध में पुलिस प्रशासन से भी उक्त तत्वों से सुरक्षा करने एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री कराकर राजस्व विभाग को गुमराह करके नामांतरण कराने के साथ बलात कब्जा करने एवं लगातार जबरन कब्जा करने की धमकी देने वाले भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अशांति निर्मित ना हो।
तहसीलदार प्रमोद उइके ने बताया कि प्राप्त ज्ञापन के आधार पर भूमि के दस्तावेज एवं भूमि के रिकॉर्ड की जांच करा लेते हैं जो तथ्य सही पाए जाएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।