वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे डिप्टी रेंजर को अतिक्रमणकारियों ने लाठी,डंडों से पीटा,टैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास
विदिशा। मध्यप्रदेश में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण या अबैध कब्जा करने बाले अपराधियो के हौसले बुलंद है।ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर रसूखदार या फिर आपराधिक तत्व लगातार कवजा कर रहे है।गांवों के तो चारोखर निस्तार,श्मशानघाट भी अब इनसे नही बचे है।
ताजा मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम तिलोनी का है। यहां अतिक्रमण रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमण कारियों ने हमला हो गया। अतिक्रमणकारियों ने विभाग के डिप्टी रेंजर सहित चौकीदार के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं डिप्टी रेंजर विनोद तिवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। उक्त घटना की बताई जा रही है। हमले में डिप्टी रेंजर घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल विदिशा में इलाज चल रहा है। यहां सरकारी वन विभाग की दस हेक्टेयर भूमि पर गांव के सात आठ लोग ट्रेक्टर से प्लाऊ चलाकर जमीन समतल कर रहे थे। रोकने पर इन लोगो ने दीप्तिरेंजर विनोद तिवारी पर हमला बोल दिया।लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी।गांव के चौकीदार ने बमुश्किल उन्हें बचाकर लटेरी अस्पताल भर्ती कराया।जहां से जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया है।