सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ में रायसेन जिला अध्यक्ष पद पर हिमांशु श्रीवास्तव की पुनः नियुक्ति की गई है। वे पूर्व में भी इस दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्वास सारंग, प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री ब्रजेश श्रीवास्तव तथा राजनीतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अमित श्रीवास्तव की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष रामकृपाल श्रीवास्तव द्वारा की गई।नियुक्ति के बाद संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास मुझ पर फिर से जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।युवा ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत हैं। युवाओं को संगठन से जोड़कर जिले में सकारात्मक और रचनात्मक कार्य किए जाएंगे।