सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना गैरतगंज अंतर्गत हुई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए है। बुधवार को महिला बाल विकास कार्यालय में गढ़ी सरपंच सयैद मसूद अली पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिजवान खान, मीडियाकर्मी राकेश गौर, महिला विकास परियोजना अधिकारी अरुणा गुरुङ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये है इनमें आंगनवाड़ी केंद्र मदनपुर, सगोनिया, सोडरपुर, जमुनिया खास, केसली, रांझडी, मुरपारकला शामिल है वही कार्यकर्ता पद हेतु गैरतगंज नगर की वार्ड नंबर 6 आंगनवाड़ी केंद्र एवं महालपुर पाठा शामिल है विभाग में सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साथ दिवस के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करना है।