मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। सुबह और रात के समय शीतलहर जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। सुबह-सुबह बाजारों में सन्नाटा देखा गया जबकि सड़क पर भीड़ अपेक्षाकृत कम रही।
सर्द हवाओं के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं गर्म कपड़ों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता काफी कम रही। कोहरा इतना घना था कि 10 मीटर दूर खड़ा व्यक्ति या वाहन तक भी नहीं दिखाई दे रहा था

सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। कोहरे के कारण सड़कों पर धुंध की सफेद चादर नजर आई, जिससे वाहन दूर से दिखाई नहीं दे रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भी ठंड का अधिक अनुभव हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 7 से 9 बजे तक कोहरा सबसे अधिक रहा, जिसके कारण यातायात पर असर पड़ा। कई जगह वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं और चालक सावधानी से वाहन चलाते नजर आए।