Let’s travel together.

कुर्मी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का तीव्र विरोध: आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

0 80

सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

बीते दिनों कुर्मी क्षत्रिय समाज को लेकर रहली के एक व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को नगर में भारी आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगो ने एकत्रित होकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। समाज ने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है।
​ ज्ञापन के पहले कुर्मी क्षत्रिय समाज गैरतगंज के आह्वान पर तहसील भर से सामाजिक लोगो ने एक स्थान पर एकत्रित होकर बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से कुर्मी समाज के ब्लाक अध्यक्ष आनंद पटेल, जिलाध्यक्ष भरत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गौर, पूर्व अध्यक्ष गोल्डी पटेल, कस्बा पटेल देवेंद्र पटेल, अशोक पटेल, राधेश्याम गौर, रामस्वरूप गौर, रामनारायण गौर विशेष रूप से मौजूद रहे। ​सामाजिक लोगों ने बताया कि रहली क्षेत्र के तथाकथित व्यक्ति मुरारी पांडे द्वारा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया गया था। इस ऑडियो में उन्होंने कुर्मी क्षत्रिय समाज और किसानों के विरुद्ध अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा है। कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष गोल्डी पटेल ने कहा कि समाज के ख़िलाफ़ एक अपशब्द भी बर्दाश्त नहीं है, आरोपी ने सरदार पटेल एवं शिवाजी महाराज के खिलाफ भी गलत टिप्पणी की।

समाजिक लोगो ने हाथों में विरोध स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ऐसी असंयमित और भड़काऊ टिप्पणी सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती है। ​ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वायरल ऑडियो ने न केवल कुर्मी समाज की छवि धूमिल की है, बल्कि क्षेत्र में अनावश्यक वैमनस्य फैलाने का भी प्रयास किया है। समाज के सदस्यों ने मांग की कि संबंधित व्यक्ति मुरारी पांडे पर रासुका कानून के तहत कार्रवाई की जाए। ​समाजजनों ने स्पष्ट कहा कि यह मामला सामाजिक शांति को प्रभावित करने वाला है, इसलिए दोषी पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करे। इस मौके पर समाज के नर्वदा प्रसाद, गोविंद गौर, साहब सिंह, विक्रम पटेल, शिवशंकर गौर, ऋषि गौर, ओमप्रकाश गौर, अनुराग गौर, भगवत पटेल, प्रवेंद्र गौर, रोहित गौर, फूल सिंह पटेल, सरदार सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र पटेल, अमर सिंह पटेल, प्रकाश गौर, सिलवानी से ऋषि पटेल, अभय पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग शामिल रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811