भोपाल । टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘सेंट्रल इंडिया संवाद 2025’ का सफल आयोजन जमशेदपुर झारखंड में किया गया, जिसमें देश के 26 राज्यों से लगभग 90 जनजातीय युवा सहभागी बने। आयोजन का उद्देश्य देश के जनजातीय युवाओं को एक साझा मंच प्रदान कर, ज्ञान का आदान-प्रदान तथा शिक्षा एवं सामाजिक परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस राष्ट्रीय आयोजन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल के एम•ए राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्र रूपेश कठौतिया किया . युवा संवाद में उनके विचारों व जनजातीय समाज के लिए किए गए प्रयासों की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय जैन ने कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं तथा समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करते हैं। उन्होंने रूपेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय है टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत के आदिवासी समुदायों के लिए सीखने, समझने और आगे बढ़ने का प्रेरणादायी मंच सिद्ध हो रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा यादव सहित समस्त स्टाफ ने रुपेश कठोतिया की इस उपलब्धि पर बधाई दी है