मिलिट्री कैंप के सामने धान से भरी ट्राली पलटी, कर्क रेखा पर ट्रैक्टर रोड से नीचे 8 फीट गहरी खाई गिरी,धान रोड पर बिखरी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर मिलिट्री कैंप के सामने धान लेकर विदिशा की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड परी पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रैक्टर बुधवार देर शाम धान लेकर विदिशा जा रहा था जैसे ही मिलिट्री कैंप के सामने ट्रैक्टर ट्राली पहुंचे तो सामने से दूसरा वाहन तेज गति से आ गया उसको बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली को रोड से नीचे उतर ही था रोड के नीचे की साइट गहरा गड्ढा आ जान के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पूरी धान रोड पर बिखर गई। मजदूरों को बुलाकर वापस दूसरे दिन धान को ट्राली में भरा गया।

वही दूसरी दुर्घटना कर्क रेखा पर हुई। जहां एक ट्रैक्टर विदिशा से भोपाल की तरफ जा रहा था। कर्क रेखा के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए 8 फीट गहरी खाई में उतर गया। वह तो गनीमत रही की ट्रैक्टर नहीं पलटा नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। दोनों ही दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसा कोई सा दिन नहीं आता जिस दिन इस रोड पर चार से पांच दुर्घटनाएं ना होती हो। क्षेत्र के लोग कई वर्षों से रोड को चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।