विजी लवानिया गौहरगंज, रायसेन
रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय नागरिकों की आवाज़ फिर बुलंद हो गई है। सांसद शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजे गए पत्र पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सकारात्मक कार्रवाई के बाद साँची और विदिशा रेलवे स्टेशनों पर दो अहम एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिल गई है। उक्त निर्णय ने औबेदुल्लागंज स्टेशन पर लंबे समय से लटकी माँगों को नया बल दिया है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने कहा है कि जब सही मंच पर मिलकर बात रखी जाती है, तो उसका परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिलता है। इस विश्वास के साथ अब औबेदुल्लागंज के लोग दो प्रमुख ट्रेनो राजकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, मेमो ट्रैन एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज से जबलपुर के ठहराव की माँग को पुनः मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

नागरिकों का कहना है कि इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से विद्यार्थियों, व्यापारियों, रोज़ाना आने-जाने वाले यात्रियों और क्षेत्र के आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल सफ़र आसान होगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने पहल करते हुए अपील की है कि क्षेत्र के लोग प्रतिनिधि मंडल बनाकर सांसद शिवराज सिंह चौहान से मिलें और औबेदुल्लागंज स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की माँग को मजबूत स्वर में उठाएँ। जनता का मानना है कि एकजुट होकर रखी गई आवाज़ की अनदेखी नहीं होती। ऐसे में उम्मीद है कि औबेदुल्लागंज की यह महत्वपूर्ण माँग जल्द ही हकीकत बन सकती है।