सिलवानी रायसेन । पावर हाउस प्रतापगढ़ के सामने किसानों ने चक्का जाम किया लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामों के सैकड़ों किसान एकत्रित होकर चक्काजाम कर हुए बैठे हुए थे, उसके बाद वर्चुअली रूप से जुड़कर पूर्व कैबिनेट मंत्री *ठाकुर रामपाल सिंह जी* ने किसानों से बातचीत की समस्या को समझा एवं किसानों को समझाया और विद्युत लाइन में जो परेशानी आ रही है ठेकेदार एवं संबंधित कर्मचारियों से समन्वय बनाकर निर्देश दिए सम्माननीय पूर्व मंत्री जी के प्रयास से किसानों को मंडल अध्यक्ष एवं सभी साथियों ने समझाया तथा तहसीलदार महोदय एवं विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने किसानों से बातचीत की किसानों ने ज्ञापन सोपा एवं पूर्व मंत्री जी के प्रयास से चक्काजाम समाप्त हुआ वन विभाग से परमिशन हेतु शीघ्र निराकरण एवं एक सप्ताह में ठेकेदार ने लाइन खड़ी करने का किसानों को वचन दिया, विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने तीनों फेस लाइट किसानों को तत्काल प्रदाय करने को कहा और जो समस्या आ रही वह तत्काल तीन दिन में कंप्लीट करने का किसानों को आश्वासन दिया तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपा गया मंडल अध्यक्ष श्री पप्पू ठाकुर सरपंच राजेश राय, केशव सरपंच फुलमार, धर्मदास जी जनपद सदस्य गुंदरई एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।