दुष्कृत के आरोपी सलमान को कड़ी सजा दिलाई जाएगी,, बोले आई जी मिथलेश शुक्ला
सी एल गौर रायसेन
जिले के गौहरगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पांजरा में विगत शुक्रवार को एक 6 वर्षीय बालिका के साथ सलमान नामक युवक द्वारा दुष्कृत की घटना को अंजाम दिया गया जिसे लेकर 5 दिनों तक गौहरगंज सहित जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया गया बाजार भी बंद रहे थे जमकर लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। आरोपी की तलाश करने के लिए 20 पुलिस टीमों का गठन करते हुए सर्चिंग की गई आखिरकार छठवें दिन गुरुवार की रात 11 बजे गांधी नगर भोपाल पुलिस द्वारा आरोपियों सलमान को किराना दुकान से गिरफ्तार किया गया। जिसकी सूचना रायसेन पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने सलमान को पकड़ने के बाद रात में ही गौहरगंज थाना के लिए भेजा इस दौरान पुलिस का वाहन पंचर हो गया इसी दौरान आरोपी सलमान भागने लगा तभी पुलिस ने फायर किया जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है इस संबंध में शुक्रवार को आई जी मिथलेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता बुलाकर पूरी घटना से पत्रकारों को जानकारी से अवगत कराया। आई जी मिथलेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी सलमान गांधीनगर भोपाल से गिरफ्तारर किया गया है जिसे जितनी भी कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। घटना के बारे में बता दें कि रायसेन के थाना गोहरगंज क्षेत्र में 21 नवंबर को शाम लगभग 6 से 9 बजे के बीच की यह घटना है, 6 वर्षिय नाबालिक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही नर्मदापुरम जॉन के पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 20 विशेष पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही थी,उसके रिश्तेदारों से भी पुछताछ की गई, प्रदेश के सभी जिलों एवं प्रदेश के बाहर के क्षेत्रों में भी तलाश की की गई पर आरोपी छठवें दिन गुरुवार को पकड़ में आया।

पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी करवाने वाले को ₹30 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी । 27 नवंबर को पुलिस टीमों द्वारा भोपाल के क्षेत्रों में तलाश करते हुये मुखबिर द्वारा सूचना दी गई जिस पर आरोपी की शक्ल का व्यक्ति थाना गांधीनगर क्षेत्र में देखा गया जिसकी सूचना प्राप्त होते ही भोपाल पुलिस एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को थाना गांधीनगर क्षेत्र में गिरफतार कर अभिरक्षा में लिया गया है उससे अभी पूछताछ
की जा रही है।
उन्होंने बताया किआरोपी को थाना गोहरगंज भोजपुर के रास्ते ले जाया जा रहा था, तभी ग्राम कीरतनगर के पास रास्ते में पुलिस वाहन के टायर पंचर होने से आरोपी द्वारा भागने का प्रयास किया जाकर पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार कर उसे नियंत्रण में लेकर पुलिस अभीरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेस वार्ता में मौजूद पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी को हर संभव कड़ी सजा दिलाई जाएगी।