– दूसरी घटना में भोपाल से विदिशा जा रहे मोटरसाइकिल चालक को भी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है इस रोड पर पहले की अपेक्षा अब और ज्यादा दुर्घटना होने लगी है। इन दुर्घटनाओं से जहां आम आदमी परेशान है तो वही पुलिस प्रशासन भी खासा परेशान होता है।
सुबह 6 बजे कस्तूरी वाटिका कॉलोनी दीवानगंज से भोपाल ड्यूटी करने जा रहे सम्राट राय चौधरी उम्र 49 वर्ष को भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित देहरी गांव के शिव मंदिर के सामने अज्ञात वाहन ने जोरदार स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी सवार सम्राट राय चौधरी रोड पर ही गिर गए। उनको जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसके चालक ने उठाया और उनका नाम और गांव का नाम पूछ कर अपनी गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया। राहगीरों की सहायता से सम्राट राय चौधरी को भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर डॉक्टरों ने एक हाथ फैक्चर और सर में गंभीर चोट बताई है। सम्राट राय चौधरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी घटना में भोपाल से अपने घर विदिशा जा रहे विशाल सूर्यवंशी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विशाल सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के पायलट नरेंद्र अहिरवार द्वारा घायल विशाल सूर्यवंशी को आदमपुर रायसेन रोड से ले जाकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर इलाज जा रही है।