राजधानी में ओपन संगीत कार्यक्रम/प्रतियोगिता में नार्मदेय समाज के प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सी के पारे भोपाल
ईज़ी उत्सव दिनेश – संदीपा पारे को A ग्रुप मे प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार डा० संदीप शर्मा को B ग्रुप में प्रथम स्थान मिला ये प्रतिभाशाली होम्योपैथिक डा० साहब, अपने ही समाज के केलनपुर वाले हैं।
साथ ही राजधानी में इस प्रतिष्ठित ओपन संगीत कार्यक्रम/प्रतियोगिता में अपने समाज के लगभग 70 वर्षीय समाज के ही सीनियर सिटीजन ईज़ी० अखिलेश केके जोशी ने प्रतियोगिता में गायन योग्यता हासिल करते हुए अपने गाने भंवरें की गुंजन है मेरा दिल,, में खूब तालियां बटोरीं और श्रोताओं की सराहना और दिल जीतते हुए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।
इस तरह प्रतियोगिता के हर वर्ग में नार्मदेय छाये रहे, जिसका श्रेय जाता है भोपाल समाज में चल रहे सुर संगीत और N०D० म्यूजिक ग्रुप को जो समय-समय पर, कार्यक्रम आयोजित करके समाज की संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते रहते हैं।
उपभोक्ता फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिसमें रू1000/एंट्री फीस रखी गई थी, अन्य समाज के अलावा नार्मदीय समाज से भी संगीत प्रेमी परिवारों की रविवार के दिन भर ठंड में देर रात तक, समन्वय भवन टी०टी०नगर में, खांसी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम/प्रतियोगिता के जज श्री किशोर पाराशर (किशोर कुमार फेम) ने अपनी बिटिया तूलिका के साथ स्मरणीय प्रस्तुति दीं और पुरस्कार बांटे।

किशोर पाराशर, तूलिका पाराशर की प्रस्तुति
समन्वय भवन में नार्मदीय समाज के सिंगर्स की एकतरफा लहर अखिलेश जोशी राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आकर्षक प्रस्तुति प्रस्तुत करते हुए मुंबई से आए सिंगर किशोर पाराशर, तूलिका पाराशर एवम उपस्थित श्रोता गीत से आनंदित होते हुए भोपाल के समन्वय भवन में नार्मदीय समाज की लहर थी, समाज के डॉक्टर संदीप शर्मा एवम उत्सव पारे अपने अपने आयु वर्ग में प्रथम रहे और फिर किशोर पाराशर एवम तूलिका पाराशर की यादगार प्रस्तुति ने सिद्ध कर दिया की क्यों वे संगीत जगत में लोकप्रिय है अंत में पुरुस्कार वितरण भी किशोर पाराशर द्वारा किया गया।