सुरेन्द्र जैन धरसीवां
छग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसींवा राज राजप्रधान नीलमणी परगनिहा ज़ब से निर्वाचित हुए है, हट के कार्य करने मे तत्पर रहते है।शानदार एक वर्ष पूर्ण कर अन्य राज की तुलना मे अनोखी कार्य करते आ रहें है।समाज को रोटी – बेटी तक सिमित रखने की सोंच से ऊपर उठ कर कार्य करने मे लगे है।
सबसे पहले महिलाओं को स्व रोजगार के लिए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रारम्भ किया। महिला संगठन के द्वारा महिला प्रमुख उषा वर्मा के शानदार नेतृत्व मे तीज मिलन के बहाना विभिन्नये खेल प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
अभी युवा संगठन द्वारा युवा प्रमुख नितिन चंद्रवंशी के नेतृत्व मे क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
अचानक कुर्मी समाज मे पत्रवाहक के रूप मे आजीवन सेवा देने वाले समाज सेवक मनीराम वर्मा गोढ़ी वाले का दुर्घटना के चलते देहावसान हो गया। चुकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से दसगात्र कार्यक्रम के लिए कम समय मे एक छोटे से सन्देश मात्र से समाज के उदार शील दान दाताओं तथा राजप्रधान नीलमणी परगनिहा के द्वारा चावल सहित राशि सहयोग किया गया। जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा कुर्मी समाज के साथ अन्य समाज के लोग कर रहें हैराजमंत्री धर्मेंद्र वर्मा ने बताया की भविष्य मे धरसींवा राज जमीनी स्तर पर रचनात्मक कार्य करने की योजना बनी हुई है। समय के साथ निश्चित रूप से पालन किया जायेगा।