– 3 दिन बाद पहुंचेगी नरखेड़ा, छोला, अंबाडी और सेमरा गांव में पानी, 11 हजार 800 हेक्टर भूमि की सिंचाई होती है हर साल
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में अशोक सम्राट हलाली डैम से निकली हुई नहरों में साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है। 15 नवंबर से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। जो तीन दिन में कई गांवों तक नहर में पानी पहुंच जाएगा। हालांकि इस साल दीवानगंज के आसपास के गांवों में धान की फसल अधिकतर किसानों ने लगाई है इसलिए किसानों की अभी तक नहरों में पानी की मांग नहीं रखी थी।
अब कई किसानों की धान की फसल निकल चुकी है। किसानों की मांग के अनुसार नहर में शनिवार से पानी छोड़ना प्रारंभ हो जाएगा। तीन दिन बाद नरखेड़ा, छोला, अंबाडी ,सेमरा सहित कई गांवों में पानी पहुंच जाएगा। जिससे किसान अपनी भूमि की सिंचाई प्रारंभ कर देंगे।हालांकि अभी भी कई किसानों की धान की फसल खेत में खड़ी हुई है।

इनका कहना हे
दीवानगंज क्षेत्र की नहरों में 15 नवंबर यानी शनिवार से पानी छोड़ना प्रारंभ कर देंगे। कुछ दिनों से नहरों में सफाई का कार्य चल रहा था जो पूरा हो चुका है। इस साल क्षेत्र में ज्यादातर किसानों ने धान कि फसल लगाई थी। जिस कारण कई किसानों ने अभी तक नहरों से पानी की मांग नहीं की थी। किसानों की मांग के अनुसार शनिवार से नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा।
बीके बागुल्या अनुविभागीय अधिकारी
अशोक सम्राट हलाली डैम से लगभग 11 हजार 800 हेक्टर भूमि की सिंचाई हर साल होती है। जिसमें रायसेन और विदिशा जिला की भूमि आती है। दोनों ही जिलों की सिंचाई हर साल होती है इस साल भी डैम में पर्याप्त पानी उपलब्ध है सभी किसानों को समय-समय पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा
आर के पांडोल सिंचाई विभाग के जिला अधिकारी