Let’s travel together.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के व्यवसाय विदिशा कार्यालय में हुआ पेंशनरों का सम्मान

0 93

 देवेन्द्र तिवारी विदिशा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय विदिशा द्वारा पेंशनरों के सम्मान में एक मेगा टाउन हॉल पेंशनर मीट कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रांड अशोका में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय विदिशा के क्षेत्रीय प्रबंधक  विनय सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें ए सी बी शाखा के मुख्य प्रबंधक  धर्म वीर सिंह, मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक  हितेंद्र भदौरिया, शेरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक  आशीष रावत, एस ए टी आई शाखा की शाखा प्रबंधक गिन्नी आनंद तथा कलेक्ट्रेट शाखा के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

अपने वक्तव्य में क्षेत्रीय प्रबंधक  द्वारा प्रतिपादित किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव ग्राहक सेवा हेतु कृतसंकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे शाखा प्रबंधक या सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओ पी चतुर्वेदी द्वारा इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई एवं पेंशनरों को प्रदाय किए सम्मान एवं स्मृति चिन्ह के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी विदिशा डॉक्टर योगेश तिवारी द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की तथा भारतीय स्टेट बैंक को एक मज़बूत बैंक के रूप में निरूपित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉक्टर विनोद जैन, डॉक्टर स्वाति एवं श्री वासु जी द्वारा सभी पेंशनरों का मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम की एक और विशेषता रही कि योग इकाई की विदिशा जिला अध्यक्ष श्री मती अमिता लक्षकार द्वारा योग संबंधी जानकारी एवं अभ्यास भी कराया गया। यह कार्यक्रम पूर्व लीड बैंक मैनेजर श्री नरेश मेघानी, पूर्व शाखा प्रबंधक श्री संतोष नामदेव, पूर्व कैश ऑफिसर श्री सुब्रह्मण्य शर्मा के सहयोग से सफलता पूर्वक संपादित किया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय के श्री विपिन चौबे द्वारा कुशल संचालन किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन ए सी बी शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811