शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
बीती मंगलवार की रात ग्राम कोहनियां में एक व्यक्ति के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई , जिस पर बमुश्किल बुझाया गया , अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। गनीमत रही कि पीड़ित को आर्थिक क्षति पहुंची है ।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे कोहनियां गांव में दिलीप सिंह सोलंकी के घर में अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। जो धीरे -धीरे फैलकर कमरे की अलमारी में रखे नगद 24 हजार रुपए , 8 हजार कीमत का एक कूलर , 5 हजार के कपड़े एवं गृहस्थी की अन्य सामग्री 3 हजार करीब 40 हजार का सामान जलकर खाक हो गया ।परिजनों एवं पड़ोसियों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित दिलीप सिंह सोलंकी ने थानाप्रभारी एवं तहसीलदार को आवेदन देकर उचित कार्रवाई के साथ मुआवजा दिए जाने की मांग की है।