विदिशा ।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा जिला कार्यालय विदिशा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपनाने हेतु संकल्प दिलाया, और विदिशा के विकास कार्यों पर जो कि पिछले कार्यकाल में हुए हैं उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

श्री चौहान ने कहा कि 2005 से लेकर वर्तमान समय तक जितने कार्य हुए हैं उन सभी की चर्चा हमें छाती ठोक कर जनता के बीच में करना चाहिए क्योंकि 2003 के पहले की जिले की स्थिति व वर्तमान स्थिति के बारे में समाज के सामने अपना पक्ष हमें मजबूती से रखना चाहिए हमने जितना काम किया है उतना हमसे पूर्ववर्ती सरकारों ने 1% भी नहीं किया और आगामी भविष्य में हम क्या बेहतर कर सकते हैं उस पर सभी के सुझाव मांगे इसी के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीगण को निर्देशित किया कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ घंटे आमजन से मुलाकात और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आरक्षित करें और उस तय समय पर निश्चित स्थान पर सभी से मुलाकात हेतु उपस्थित रहे जो समस्या स्थानीय स्तर पर हल हो सकती है उन्हें स्थानीय स्तर पर हल करें । जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार से संबंधित विषय हैं उनको केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यालय को तत्काल प्रेषित किया जाए क्योंकि जनता ने हमें चुना है और जनता के प्रति नैतिक जिम्मेदारी हम सभी की है कि उनके सुख सुविधाओं के साथ समस्याओं का निराकरण भी हम समय पर करें ।

इसी के साथ ही विदिशा को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ रखने हेतु दीपावली के बाद स्वच्छता अभियान समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलाए जाने एवं आगामी 30 अक्टूबर को विदिशा से सांसद ट्रॉफी के शुभारंभ पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है उसका पालन करते हुए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि यदि कहीं भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई कर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का पालन करने में अपना सहयोग प्रदान करें

इस अवसर पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत गंजबासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, तोरण सिंह दांगी ,श्याम सुंदर शर्मा ,बाबूलाल ताम्रकार मुरलीधर थावरानी रमन लाल गोयल जी, वीर सिंह रघुवंशी, संजय दिवाकर्ति सहित सभी जनप्रतिनिधि भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान दिनेश कुशवाहा प्रशांत खत्री प्रतीक कग अंकित दुबे रामेश्वर किरार भाजपा जिला महामंत्री अनिल सोनकर मुकेश तिवारी जिले के पदाधिकारी एवं विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे