इंदौर। महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज, इंदौर की NSS यूनिट एवं रेड रिबन क्लब द्वारा 12 अक्टूबर 2025 को गोध गांव–मचला में एकदिवसीय जनजागरण और सेवा अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 46 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

अभियान के दौरान योग एवं ध्यान सत्र, HIV जागरूकता रैली और सर्वेक्षण, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक तथा NSS चौपाल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीण समुदाय तक स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश पहुंचाया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दीपांशु पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर को स्थानीय ग्रामीणों का जोरदार समर्थन मिला। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए छात्रों की समाजसेवी भावना और सकारात्मक पहल की सराहना की। इस पहल ने छात्रों और ग्रामीणों के बीच सहभागिता और सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत किया।