Let’s travel together.

सीएमराइज स्कूल निर्माण ऐजेंसी की मनमानी से सडकें हो रही दलदल 

0 35

 

देवेन्द्र तिवारी  सांंची,रायसेन

सीएमराइज स्कूल के नवीन निर्माणाधीन भवन निर्माण ऐजेंसी निर्माण में लगातार लापरवाही बरतने मे पीछे नहीं दिखाई देती ।परिसर में खुदाई करते पाइप लाइन फूटी तो उसका पानी सडक पर बहा दिया जिससे सडक पर दलदल मच गया जिससे वाहनों को खासी मशक्कत करनी पड रही हैं ।
जानकारी के अनुसार नगर के सीएमराइज स्कूल के नवीन भवन निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से किया जा रहा है इस निर्माण में निर्माण ऐजेंसी लगातार लापरवाही बरतती दिखाई दे रही है हालांकि पुराने स्कूल भवन से सटे हुए क्षेत्र से ही नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है बताया जाता है पुराने स्कूल भवन में छात्र छात्राओं का शिक्षा सत्र जारी है स्कूल भवन में जगह जगह निर्माण सामग्री पडी दिखाई देती हैं पूर्व में भी निर्माण ऐजेंसी द्वारा मशीन से खुदाई करते समय पुराने स्कूल भवन जिसमें छात्र छात्रा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उसकी दीवार मे दरार पड़ चुकी थी परन्तु निर्माण ऐजेंसी आंख बंद कर अपने निर्माण में लीन रहते हुए लापरवाही बरतने मे पीछे नहीं दिखाई दे रही हैं इसका एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया जब परिसर में मशीन से खुदाई करते हुए पाइप लाइन फूट गई तब उसमे से पानी बह निकला तब पानी हटाने के लिए ऐजेंसी द्वारा पाइप से सडक पर पानी बहा दिया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर पानी भर गया तथा पूर्व में इस सडक को खोदकर वाटर प्लांट निर्माण ऐजेंसी द्वारा अपनी पाइप लाइन बिछाकर मिट्टी की पुराई कर छोड़ दी गई थी जिससे सडक बारिश में दलदली हो उठी थी तथा इस सडक पर चलना दूभर हो गया था जैसे तैसे बारिश गुजरने के बाद मिट्टी सूखी तब लोगो को राहत मिली थी कि अब स्कूल निर्माण ऐजेंसी द्वारा लापरवाही बरतते हुए एक बार फिर पाइप लाइन फूटने से पानी सडक पर छोड़ दिया गया जिससे सडक पर दलदल हो उठी इस सर्विस रोड पर ही स्कूल बसे अपना डेरा जमाए रहती हैं जिससे इस सर्विस रोड पर चलना मुश्किल हो जाता है अब इस सडक पर निर्माण ऐजेंसी द्वारा पानी बहाने से दलदल हो उठी इस दलदल से छोटे वाहनों को चलने मैं खासी मशक्कत करनी पड रही हैं एक ओर स्कूल बसों का कब्जा दूसरी ओर दलदल हो चुकी हैं परन्तु इस लापरवाह निर्माण ऐजेंसी की करतूतों से स्थानीय प्रशासन भी बेखबर बना बैठा हुआ है ।निर्माण ऐजेंसी पर न तो संबंधित विभाग न ही स्कूल प्रशासन ही सुध लेने तैयार दिखाई दे रहा है इस स्कूल में पहुचने वाले छात्रों को भी इस दलदल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।तथा निर्माण ऐजेंसी लगातार अपने निर्माण में लापरवाही बरतने मे पीछे नहीं दिखाई दे रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811