सैय्यद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
विजयदशमी की उपलक्ष में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आरएसएस की गढी इकाई द्वारा कस्बे में पथ संचलन निकाला गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत कमलेश चौबे जी खेड़ापति महाराज उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री योगेश जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए अपने बौद्धिक में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाना है तो हिंदू समाज को संगठित होने की जरूरत है 1925 से इस महत्वपूर्ण काम में संघ के स्वयंसेवक निरंतर कार्य कर रहे हैं आज संघ के सो वर्ष पूरे हो चुके हैं इस अवधि में अनेकों बार संघ के स्वयंसेवकों को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा संघ पर प्रतिबंध लगाए गए परंतु राष्ट्र कार्य में लगे संघ पर प्रतिबंध ज्यादा दिन नहीं टिक पाए आज संघ की अनेक शाखाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं और स्वयं सेवक अनेक दिशाओं में हिंदू समाज एवं राष्ट्र को मज़बूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि संघ ने पांच प्रकार के आयाम तय किए हैं जिस पर समाज को चलना चाहिए जिसमें पर्यावरण कुटुंब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य सामाजिक समरसता और स्वयं का बोध इन बिंदुओं पर समाज में जिम्मेदारी का भाव आएगा तो समाज एवं राष्ट्र गौरव को प्राप्त होंगे संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में संघ की स्थापना की थी।

स्वयंसेवकों के समर्पण और संघर्ष के फल स्वरुप आज यह ईश्वरीय कार्य अपने सो वर्ष पूरे कर चुका है वहीं संघ के शताब्दी वर्ष मे लोगों से अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने का आह्वान किया वही पथ संचलन कस्बे के दशहरा मैदान से शुर हुआ बस स्टैंड माता मंदिर जुमेराती बाज़ार कुआ मोहल्ले से होता हुआ दशहरा मैदान पहुंचा कस्बे में पथ संचलन का फूलो से जगह-जगह स्वागत हुआ।