सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर
सांकरा निको समीपस्थ ग्राम कपसदा के शासकीय स्कूल में फार्च्यून मेटालिक्स लिमिटेड की ओर से दो कंप्यूटर मिलते ही स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कंपनी के निदेशक सौरभ बंसल के मार्गदर्शन में संस्थान के सी.ई.ओ. राजेश गौर एवं महाप्रबंधक विक्रम तम्बोली द्वारा दोनों कंप्यूटर ग्राम कपसदा में बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय मिडिल स्कूल में प्रदान किये गये !

इस अवसर पर संस्थान के सी.ई.ओ. राजेश गौर ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में शिक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होगी तो फॉर्च्यून मैटालिक उधोग प्रबंधन उसका भी ध्यान रखेंगा विधायक प्रतिनिधि नेहा साहू, कपसदा सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सरपंच, शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य एवं शासकीय मिडिल स्कूल के प्राचार्य, एवं पंचगण इस दौरान उपस्थित रहे।
उधोग प्रबंधन की ओर से स्कूल में दो कंप्यूटर आते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे अब उन्हें कंप्यूटर सीखने में कोई समस्या नहीं आएगी