अनुराग शर्मा सीहोर
रविवार को निकालने वाले आरएसएस के पथ संचलन को लेकर बाल बिहार ग्राउंड में तैयारी कर रहे आरएसएस के प्रचारक शावस्त सकसेना से कोतवाली में पदस्थ एस आई कोशेलेन्द्र ने अभद्र व्यवहार किया।

इस घटना के बाद स्वयं सेवक ओर बाजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर जोरदार नारेबाजी शरू कर दी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि fir कर एस आई का मेडिकल करावाया जाय कार्यकर्ताओ को शक था कि एस आई नशे में है घटना की गंभीरता को देखते हुवे वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से एस आई कोशेलेन्द्र को लाइन अटैच कर दिया तब कही जाकर कार्यकर्ताओ का गुस्सा शांत हुवा घटना देर रात की है