मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव मुस्काबाद रेलवे गेट के पास रोजाना कीचड़ में वाहन फंस रहे हैं इसके बावजूद भी रेलवे ओवरब्रिज बनाने वाले ठेकेदार द्वारा बनाया गया डायवर्शन रोड पर ध्यान नहीं दे रहा है। आज फिर दीवानगंज स्कूल की ला रही स्कूली बेन रेलवे गेट के पास मिट्टी में फंस गई। जिससे स्कूली बच्चे काफी देर तक परेशान होते रहे ग्रामीण के द्वारा बामुश्किल धक्का देकर स्कूली बेन को बाहर निकल गया।
एक दिन पहले ही ईंटों से भारी 407 वाहन मिट्टी में फस गया था।।बामुश्किल जेसीबी की सहायता से उसको निकला गया। इससे पहले भी एक जैविक खाद ले जा रही ट्राली भी इसी जगह पलट गई थी उस समय हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई थी क्योंकि रोड पूरा सुना पड़ा हुआ था रात की घटना थी।
बता दें कि इस समय मुस्काबाद रेलवे गेट पर रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाल दी गई है जहां पर अक्सर वाहन फंस रहे हैं। वाहन चालकों ने बताया है कि ठेकेदार ने वैकल्पिक मार्ग पर गिट्टी नहीं डाली है जिस कारण हम आए दिन हम परेशान हो रहे हैं बारिश को बीते हुए तीन महीने हो गए हैं 3 महीना में कई बार वाहन इस जगह फंस चुके हैं। मुस्काबाद रेलवे फाटक के उस पार एक दर्जन से ज्यादा गांव पड़ते हैं। एक दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीण अपने रोज मर्रा कार्यों के लिए भोपाल विदिशा दीवानगंज तक आते जाते हैं। सभी ग्रामीण 3 महीने से परेशान हो रहे हैं।
जबकि रेलवे लाइन पर अक्सर हर 15 मिनट पर एक ट्रेन होती है जिससे रेलवे फाटक 11 घंटा लगा रहता है जिससे कई वर्षों से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।