Let’s travel together.
Ad

मुक्तिधाम में जीवन के दो रंग.. जन्मदिन और श्रद्धांजलि के अवसर पर रोपण किया औषधीय पौधों का..

0 132

नर्मदा के पुत्रों का बेतवा के पुत्रों ने मुक्तिधाम परिसर में जन्मदिवस पर किया पौधारोपण..

प्रकृति एवं पर्यावरण को सहेजने जीवन मूल्यों को बचाने के लिए हमें पौधारोपण करना होगा-मनोज पांडे

विदिशा। मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में सोमवार को जीवन के दो अनूठे रंगो के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधों का रोपण किया गया। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे के 2 वर्षीय जुड़वा भांजे कुमार अदम्य एवं कुमार अभ्युदय के जन्म उत्सव पर टीम मुक्तिधाम ने औषधीय पौधों का रोपण किया। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक अब हमें जीवन मूल्यों को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधों को जमीन पर उतारना होगा तभी हमारे जन्म को सार्थक कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव हो रहा है उससे अब लगने लगा है कि हमें अपनी सृष्टि और हरी भरी कायनात के लिए अपना हर क्षण समर्पित करना होगा। गौरतलब है कि पर्यावरण विद मनोज पांडे के दो भांजे जिनकी आयु 13 जून को 2 वर्ष हुई है उनके जन्मदिन पर पारिजात चमेली एवं लापर बेंदा के उस बड़े वृक्ष का रोपण किया गया जिसका स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही औषधीय महत्व है गौरतलब है कि मुक्तिधाम में इस औषधीय पौधे का पहली बार रोपण किया गया है और इस वृक्ष के फल गंभीर बीमारी के लिए बड़ा उपयोगी है। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक जीवन का अवसर कोई भी हो चाहे जन्मदिन हो वैवाहिक वर्षगांठ हो या अपने परिजनों की यादों को सहेजने का वक्त हो हमें ऐसे समय पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देकर किया पौधारोपण…

मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हमारे वरिष्ठ साथी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा के दिवंगत पिता की याद में मुक्तिधाम परिसर में पीपल एवं बड़ वट वृक्ष के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था सचिव मनोज पांडे ने कहा कि हमें जीवन देने वाले उसी वटवृक्ष की तरह होते हैं जिनकी छाया में हम अपना सारा जीवन गुजारते हैं लेकिन ईश्वर की नियति के आगे हम सब को दुनिया से कुछ करना होता है लेकिन उनकी यादों को हम पर्यावरण में सहेज कर जीवन पर्यंत तरोताजा रख सकते हैं। इस अवसर पर टेरेस गार्डन संचालिका ज्योति सारस्वत ने कहा कि मुक्तिधाम पर्यावरण के लिए एक अनूठा धाम बन चुका है जहां अब किसी को भी जिसमें महिलाएं भी शामिल है आने से भय नहीं लगता है और यहां का पूरा परी क्षेत्र वन क्षेत्र की भांति दिखाई देने लगा है। कार्यक्रम उपरांत काग उद्यान में कागों को आहार भी करवाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे के अतिरिक्त मुकेश कुशवाहा रोहित राठौर समाजसेवी ज्योति सारस्वत डॉ हेमंत विश्वास कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश सक्सेना सत्यम ताम्रकार खास तौर से मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्तिधाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811