सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से राजीवनगर में अवैध रूप से देसी शराब बेचने की जानकारी मिल रही थी। टीम के साथ राजीवनगर में दबिश दी तो शक्ति आदिवासी पिता छोटेलाल आदिवासी अवैध रूप से शराब बेचता पाया गया। आरोपी के कब्जे से 31 देसी शराब के क्वाटर मूल्य लगभग चार हज़ार रुपए जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध 34(1) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।