Let’s travel together.

लोकार्पण के बाद भी शुरू नहीं हुआ करोड़ों का सिविल अस्पताल भवन

0 122

भवन में अभी भी है कमियां, एक सप्ताह में पूरा करेगा विभाग
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

जिले के गैरतगंज नगर में करोड़ों की लागत से बना सिविल अस्पताल का नया भवन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पण किए जाने के बाद भी अभी तक चालू नहीं हो सका है। वर्तमान में अस्पताल का संचालन एक पुराने और जर्जर भवन में हो रहा है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भवन में कुछ कमियों का हवाला दिया है, जबकि निर्माण एजेंसी ने एक सप्ताह में इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है।
लगभग चार साल पहले तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज को सिविल अस्पताल की सौगात दी थी। पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को तोड़कर पीआईयू (परियोजना कार्यान्वयन इकाई) द्वारा नए भवन का निर्माण किया गया, जो पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में इस भवन का लोकार्पण भी कर दिया था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उन्हें आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

क्या हैं कमियां?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए भवन में अभी भी कई जरूरी चीजों का अभाव है, जिसमें सबसे अहम है पानी की स्थायी व्यवस्था एवं फायर सप्लाई में कमी की है। इसी वजह से अभी तक अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है। दूसरी ओर, पीआईयू के अधिकारी एक सप्ताह के भीतर सभी अधूरे कार्यों को पूरा करके भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंपने की बात कह रहे हैं। जनप्रतिनिधियों पर भी जल्दबाजी में अधूरे भवन का लोकार्पण कराने के आरोप लग रहे हैं, जिसका लाभ अभी तक किसी को नहीं मिल सका है।
जर्जर भवन में मरीजों की दुर्दशा
नए भवन के अभाव में, अस्पताल का संचालन आज भी एक पुराने और खतरनाक हो चुके भवन से हो रहा है। बारिश के कारण यह भवन और भी ज्यादा जर्जर हो गया है। जगह-जगह से छत टपक रही है और दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है, जिससे मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है। अस्पताल की लैब की हालत भी बहुत खराब है और वह कभी भी ढह सकती है। वहीं, मरीजों के लिए बना लाखों का टीनशेड बारिश में घुटनों तक पानी में डूब जाता है, जिससे गंदगी और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। अब सवाल यह है कि करोड़ों की लागत से बना यह नया भवन आम जनता के लिए कब खुलेगा और मरीजों को जर्जर भवन से मुक्ति कब मिलेगी?

इस संबंध में निर्माण विभाग पीआईयू के तकनीकी टीम के सूर्यकांत कुशवाह ने बताया कि मामूली कमियां है जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जल्द ही कार्य पूरा कराया जा रहा है।
एसडीओ पीआईयू अनुराग यादव का कहना है नवीन अस्पताल का भवन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है छोटे कुछ अधूरे काम है उन्हें जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811