– कार नाना ढाबा के सामने गाय से टकराई
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यह गड्ढे काफी बड़े और चौड़े हो गए हैं इन गड्ढों को बचाने के चक्कर में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है।
रविवार देर रात भोपाल से विदिशा जा रही कार क्रमांक एमपी 04 जेडबी 7219 जैसे ही नाना ढाबा के पास पहुंची तो एक गाय से टकरा गई। जिससे गाय घायल हो गई तो वही कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार कार चालक ने गड्ढे बचाने की कोशिश की तो सामने बैठी गाय से कार के सामने आने के कारण दुर्घटना हो गई। हालांकि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित है टकराने के कारण कार स्टार्ट नहीं हुई। दूसरे दिन कार चालक अपनी कार लेकर चला गया।
वहीं विदिशा से भोपाल की तरफ जा रहा बाइक सवार दीवानगंज पुरानी चौकी के सामने तीन-चार गड्ढे बने हुए हैं उसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से बाइक चालक को इलाज के लिए विदिशा भेजा गया जहां पर उसका इलाज जारी है।