– शिवपुरी में सेवा पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी में शामिल हुए पवैया
– पवैया के पहुंचने पर सिंधिया समर्थक नेता भी स्वागत करते नजर आए
– इस बार स्वागत में नजर आए सिंधिया समर्थक नेता
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
ग्वालियर-चंबल संभाग में महल विरोधी नेता की छवि के रूप में देखे जाने वाले जयभान सिंह पवैया केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी में पहुंचे। भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत एकात्म मानववाद पर संगोष्ठी में भाग लिया इस संगोष्ठी में पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस पर निशाना साधा। जयभान सिंह पवैया कई दिनों के बाद गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में आए थे। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से जयभान सिंह पवैया वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय श्री सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान श्री सिंधिया ने जयभान सिंह पवैया को हराया था।
इस बार स्वागत में नजर आए सिंधिया समर्थक नेता-
वैसे ग्वालियर चंबल संभाग में पूर्व सांसद व हिंदूवादी छवि के नेता जयभान सिंह पवैया को महल का विरोधी समझा जाता है। जयभान सिंह पवैया पूर्व में ग्वालियर संसदीय सीट से स्वर्गीय माधव सिंधिया के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। गुरुवार को जब जयभान सिंह पवैया शिवपुरी पहुंचे तो सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए उनके समर्थक नेता भी श्री पवैया का स्वागत करने के लिए पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव जिन्हें श्री सिधिया का समर्थक माना जाता है वह भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं और उन्हें भाजपा ने पिछले दिनों ही अपनी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। यह भी पवैया के स्वागत में आगे नजर आए।

एकात्म मानववाद विचारधारा पर प्रकाश डाला-
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होटल कमला हेरिटेज में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया जी मौजूद रहे। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद विचारधारा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत एक संस्कृतिनिष्ठ राष्ट्र है।
कांग्रेस पर निशाना साधा-
पूर्व मंत्री पवैया ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी मिलना सरल था, लेकिन 565 रियासतों को एक करना कठिन कार्य था, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कर दिखाया। उन्होंने जोर देकर कहा, हम सब एक हैं और भारत माता की संतान हैं। अगर जवाहरलाल नेहरू इस बात को समझते तो पाकिस्तान नहीं बनने देते। कांग्रेस ने देश को मिट्टी समझा है, जबकि हम इसे चंदन मानते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की एकात्म मानववाद की विचारधारा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनाएं इसी विचारधारा से प्रेरित हैं, जो मानती है कि जब तक अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है।